मायके से पति के साथ घर नहीं आयी पत्नी, तो रूठे पति ने कर ली आत्महत्या
नारायणपुर थाना क्षेत्र के केंदुवा गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस
नारायणपुर. थाना क्षेत्र के केंदुवा गांव में पत्नी से रूठे पति ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. जानकारी के अनुसार केंदुवा निवासी मुन्ना यादव (22) के शव को उसके कमरे से फंदे में लटका हुआ पाया. बताया कि मुन्ना यादव की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी. कुछ दिन पहले उसकी पत्नी मायके गयी थी, जिसे मुन्ना यादव लाने गया था. पत्नी ने उसके साथ आने से मना कर दिया तो यह बात उसे नागवार लगी. सोमवार को वह अपने ससुराल से घर आया और अपने कमरे में सोने चला गया. मंगलवार सुबह घर वालों ने उसके शव को फंदे से लटका हुआ पाया. घटना के बाद इसकी सूचना नारायणपुर थाना की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया. इधर, घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा रहा हुआ है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी :
केंदुवा गांव से एक युवक का शव बरामद किया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टि में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चीजें साफ हो पाएगी.
– मुराद हसन, थाना प्रभारी, नारायणपुरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है