जामताड़ा. फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज संथाल परगना के उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में झारखंड राज्य में असुरक्षित स्थिति बनती जा रही है. वह न केवल आम नागरिकों के लिए चिंताजन है, बल्कि व्यापारियों के लिए भी अत्यंत चिंताजनक स्थिति है. झारखंड में हर दूसरे तीसरे दिन छिनतई, डकैती और हत्याकांड जैसी घटना बेखौफ अपराधियों की ओर से दिया जा रहा है. किसी भी राज्य की राजधानी उसके विकास का पैमाना तय करती है. राज्य में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों के बढ़ते मनोबल के कारण झारखंड की आम जनता, व्यापारी और जज भी भयभीत हैं. मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी सहित सभी जिलों के एसपी को इसकी चिंता करने की आवश्यकता है. वहीं राजधानी रांची में व्यापारी की हुई निर्मम हत्या पर रोष प्रकट करता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

