सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बढ़ायें मूलभूत सुविधाएं : डीडीसी

डीडीसी निरंजन कुमार ने सोमवार को जिला समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:03 PM

जामताड़ा. डीडीसी निरंजन कुमार ने सोमवार को जिला समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. डीडीसी ने कहा कि विभाग की ओर से जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है, उन सभी में लक्षित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करें. वहीं उन्होंने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया. कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही नहीं बरतें. पोषण ट्रैकर ऐप के अनुसार पूरक पोषाहार प्राप्त करने वाले लाभुकों गर्भवती व धात्री महिलाएं, विभिन्न आयु के बच्चों आदि की समीक्षा की. कुल लक्ष्य के विरुद्ध प्रविष्टि किए गए आवेदनों की समीक्षा की गयी. शत प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका सहायिका के पदों की जानकारी ली. डीडीसी ने सामाजिक सुरक्षा के तहत झारखंड मंईयां सम्मान योजना, केंद्र एवं राज्य प्रायोजित पेंशन योजना, सर्वजन पेंशन योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की समीक्षा कर पेंशनधारियों में राशि भुगतान की समीक्षा की. मौके पर डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version