24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में विधि व्यवस्था नियंत्रण के लिए बढ़ायें पेट्रोलिंग : डीसी

डीसी ने जिले में विधि व्यवस्था संधारण के लिए संबंधित पदाधिकारियों से विमर्श करते हुए पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने, वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया.

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. उन्होंने जिले में विधि व्यवस्था संधारण के लिए संबंधित पदाधिकारियों से विमर्श करते हुए पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने, वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसके अलावा सतर्कता व संवेदनशीलता के साथ विधि व्यवस्था पर प्रभावी नियंत्रण रखने का निर्देश दिया. उन्होंने उत्पाद विभाग को अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर कड़ी नजर बनाए रखने एवं समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. विधि शाखा को उन्होंने पॉक्सो नियंत्रण व सर्टिफिकेट केस से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट देने काे कहा. नीलाम पत्र पदाधिकारी को पेंडिंग केस को लेकर नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया. कह का अबुआ आवास योजना में जिले को आवंटित 5711 लक्ष्य के आलोक में 5131 लाभुकों को प्रथम इंस्टॉलमेंट दिया गया है. सेकंड इंस्टॉलमेंट 513 लाभुकों को दिया गया है. डीसी ने कहा कि जिन्हें प्रथम किस्त दिया गया है, उनके आवास निर्माण की स्थिति का जांच करें. सभी लाभुकों में सेकेंड किस्त का भी भुगतान करने को कहा. पेयजल स्वच्छता प्रमंडल को जरूरी जगहों पर चापाकल लगवाने का निर्देश दिया. कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाएं. यत्र यत्र जल निकासी को रोकने के लिए सॉकपिट का निर्माण करें. मौके पर डीएफओ अजिंक्य बंकर देवीदास, डीडीसी निरंजन कुमार, एसी पूनम कच्छप आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें