जामताड़ा. विधानसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. यह विजय न केवल झारखंड के राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव का प्रतीक है, बल्कि राज्य के विकास और समृद्धि की नयी शुरुआत का संकेत भी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सशक्त एवं कुशल नेतृत्व में यह जीत झारखंडवासियों के आशाओं और अपेक्षाओं को दर्शाती है. उक्त बातें झारखंड राज्य माध्यमिक, शिक्षक संघ जामताड़ा के जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कही. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में झारखंड की जनता ने भारी संख्या में इंडिया गठबंधन को वोट देकर यह साबित किया कि वे विकास, सामाजिक न्याय और समानता की राजनीति पर विश्वास करते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिछले कार्यकाल में झारखंड के विकास के लिए जो कार्य किए, उन्होंने इस जीत की नींव रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है