जामताड़ा. जामताड़ा के सोशल एक्टिविस्ट हाफिज नाजीर हुसैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर अभी मतदान होना बाकी है. एनडीए और इंडिया गठबंधन की ओर से सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. लेकिन किसी भी पार्टी की ओर से किसी अल्पसंख्यक समुदाय के किसी व्यक्ति को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है. खासकर, इंडिया गठबंधन की ओर से एक भी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं देने से मुस्लिम समाज में नाराजगी है और वे अब गोलबंद होने लगे हैं. कहा संथाल परगना के जामताड़ा में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं ने इसे लेकर बैठक की तैयारी शुरू कर दी है. बैठक में प्रदेश के बड़े उलेमा उपस्थित होंगे. नाजीर हुसैन ने कहा कि मुस्लिम समुदाय ने झारखंड के किसी भी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन द्वारा प्रत्याशी नहीं देने पर अपनी नाराजगी जता रही है पर नेताओं द्वारा कोई तवज्जो नहीं दिया जाता है. कहा क्या भाजपा को हराने की जिम्मेदारी सिर्फ मुस्लिम समाज की है. साथ ही समय रहते झारखंड की किसी एक लोकसभा सीट पर प्रत्याशी देने की भी मांग की जाएगी. अन्यथा मुस्लिम धर्मगुरु सख्त फैसले लेने पर मजबूर होंगे. जिसका खमियाजा महागठबंधन को भुगतना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है