छात्र-छात्राओंं को दी गयी कानून की जानकारी
जेबीसी प्लस टू विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुशील कुमार मरांडी के नेतृत्व में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. जेबीसी प्लस टू विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुशील कुमार मरांडी के नेतृत्व में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओंं को कानून के प्रति जागरूक किया गया. एलएडीसी उत्तम कुमार ने शिक्षा के अधिकार, बाल विवाह रोकथाम, साइबर अपराध रोकथाम और मोटर दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी दी. मौके पर अधिवक्ता राजेश कुमार राय, पीएलवी अमित मिश्रा, राजेश दत्त, निताई मंडल, मिहिर सिंह, शिक्षक उमेश चंद्र मिश्रा, दिवाकर मंडल, विजयानंद तिवारी, सावित्री पटेल, मनोज सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है