फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. पीएलवी अमित कुमार मंडल ने ग्रामीणों को कानून के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. ग्रामीणों को बाल विवाह, बाल श्रम, श्रम विभाग की ओर से संचालित योजनाएं, आवास योजना, पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी दी. लोगों को बताया कि बाल विवाह अपराध, घरेलू हिंसा, अपराध आदि पर रोक लगाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से निशुल्क सेवाएं दी जाती है. ग्रामीणों को राशन कार्ड, मजदूर निबंध के लाभ के बारे में जानकारी दी. मौके पर प्रभास हेंब्रम सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है