मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की ली गयी जानकारी
विस चुनाव को लेकर शुक्रवार को अंचल सभागार में बीडीओ जमाले राजा ने बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की.
कुंडहित. विस चुनाव को लेकर शुक्रवार को अंचल सभागार में बीडीओ जमाले राजा ने बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. वहीं स्थानांतरित व मृत मतदाताओं की पहचान कर सूची अद्यतन करने, 85 वर्ष के अधिक मतदाताओं व गंभीर रूप से दिव्यांग, चलने फिरने में असमर्थ मतदाताओं के लिए सभी बीएलओ को प्रपत्र एवं पंजी उपलब्ध कराया. मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही बूथ अवेयरनेस ग्रुप के माध्यम से लोगों के बीच चुनाव संबंधी प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. सीओ सीताराम महतो ने कहा कि हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहें. मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की सुविधा का सामना न करना पड़े. मौके पर कई बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है