बिरसा सिंचाई कूप योजना के बारे में दी गयी जानकारी
पालाजोड़ी पंचायत में बुधवार को सरकार आपके द्वार के तहत शिविर लगाया गया.
कुंडहित. पालाजोड़ी पंचायत में बुधवार को सरकार आपके द्वार के तहत शिविर लगाया गया. शुभारंभ जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, बीइइओ मिलन घोष, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष जयश्वर मुर्मू व उपाध्यक्ष मनोरंजन सिंह, मुखिया गीता पहाड़िया, पूर्णिमा धर, भजहरि मंडल ने संयुक्त रूप से किया. बीइइओ ने आमजनों को अबुआ आवास योजना के बारे में जानकारी देते हुए आवेदन देने को कहा. उन्होंने बिरसा सिंचाई कूप, साइकिल एवं गुरुजी क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कहा कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त किए जा रहे सभी आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उनका निष्पादन किया जाएगा. मौके पर सखी मंडल समूह को सात लाख रुपये के सीआइएफ व आरएफ का डेमो चेक प्रदान किया गया. शिविर में कुल 1986 आेदन प्राप्त किए गए. 806 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है