बिंदापाथर. राजकीय कृत उच्च विद्यालय गेड़िया में आयोजित दो दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ. प्रशिक्षक विधान चंद्र साधु ने एसएमसी सदस्य के कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्यों व योजनाओं से संबंधित वीडियो दिखाया गया. मौके पर प्राचार्य जगन्नाथ मंडल, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बृजेश बाउरी, रेनू बर्मन, बैसाखी गोस्वामी, मीना घोष, मिनती शाही, नीलिमा पंडित, आलामुनी मुर्मू, जगन्नाथ मल्लिक, प्रदीप घोष, सुनील कुमार महतो, बिरजू गोपाल पातर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है