फतेहपुर. फतेहपुर में विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया. इस दौरान लोगों को मोटर दुर्घटना से संबंधित और साइबर अपराध रोकथाम के बारे में पीएलवी अमित कुमार मंडल व प्रभास हेंब्रम ने जानकारी दी. साथ ही नालसा एवं झालसा के योजना के बारे में बताया. झालसा के टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में जानकारी दी गयी. पीएलवी अमित कुमार मंडल ने बताया कि झालसा का टोल फ्री नंबर पर डायन प्रथा रोकथाम के लिए आवेदन दर्ज करवा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है