कृषकों को फसल की सुरक्षा को लेकर दी गयी जानकारी

फसल सुरक्षा के तहत कृषक गोष्ठी का आयोजन करमाटांड़ प्रखंड के शिकरपोसनी पंचायत अंतर्गत महेशपुर गांव में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:45 PM
an image

विद्यासागर. फसल सुरक्षा के तहत कृषक गोष्ठी का आयोजन करमाटांड़ प्रखंड के शिकरपोसनी पंचायत अंतर्गत महेशपुर गांव में किया गया. इसमें जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार, पौधा संरक्षक पर्यवेक्षक मोहम्मद समसुद्दीन अंसारी एवं राजू कुमार, पौधा संरक्षण विजय कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक करमाटांड़ ने उपस्थिति में महिलाओं एवं किसान को फसल सुरक्षा के बारे में बताया. इस दौरान बीज उपचार व बीमारी की रोकथाम को लेकर विस्तृत जानकारी दी. साथ ही बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत गेहूं का बीज, चना, मसूर, सरसों के बीज के प्रत्यक्षण की भी जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version