जामताड़ा. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति जामताड़ा शाखा की ओर से बदलते परिवेश को देखते हुए छोटी बच्चियों के बीच जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उन्हें गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही उन्हें इस स्थिति से स्वयं को कैसे सुरक्षित रखें विस्तृत जानकारी शाखा के पूर्व अध्यक्ष ममता पोद्दार ने दी. शाखा के शोभा डालमिया ने चिली स्प्रे के बारे में भी बच्चियों को बताया, जो कि सेल्फ प्रोटेक्शन के लिए बहुत ही अच्छी चीज है. कहा कि हमेशा इसे अपने पास रखना चाहिए. इसका किस मात्रा में और कैसे प्रयोग करना है. इसकी भी जानकारी बच्चियों को दी गयी. मौके पर पूर्व अध्यक्ष रितिका गुटगुटिया ने बच्चियों के बीच सेव, टाॅफी, बिस्किट व सेनेटरी पैड का वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है