ओके : दीदियों को स्वास्थ्य व पोषण के बारे में दी गयी जानकारी

रामपुर गांव में सखी मंडल की दीदियों को स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 9:32 PM

कुंडहित. प्रखंड के विभिन्न गांवों में जेएसएलपीएस की सेतु दीदियों की ओर से सखी मंडलों को स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी दी जा रही है. सोमवार को रामपुर गांव में सखी मंडल की दीदियों को स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गयी. सेतु दीदी फाल्गुनी दास ने रामपुर में शिशु सुरक्षा, हमारा स्वास्थ्य, हमारा हाथ, गर्भवती मां की देखभाल और खतरे का लक्षण, गर्भवती मां के पोषण, बच्चे के स्वास्थ्य, हजार दिन गीता की कहानी आदि के बारे में जानकारी दी. सखी मंडल की दीदियों को प्रेग्नेंसी जांच, खून जांच, पौष्टिक आहार, आंगनबाड़ी से मिलने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने गर्भवती माताओं से प्रसव नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कराने की बात कहीं. मौके पर बड़ी संख्या में सखी मंडल की दीदियां मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version