दुर्घटना के दावा प्रक्रिया की दी जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रविवार को व्यवहार न्यायालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय वाहन दुर्घटना दावा निराकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, जामताड़ा कोर्ट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रविवार को व्यवहार न्यायालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय वाहन दुर्घटना दावा निराकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन पीडीजे राधा कृष्ण, डीसी कुमुद सहाय, एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिब, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन, और अन्य न्यायिक अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. पीडीजे राधा कृष्ण ने दुर्घटना के दौरान और बाद में क्या कदम उठाने चाहिए, इस पर जानकारी दी. उन्होंने मुआवजा प्राप्त करने के लिए आवश्यक कागजात और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की भूमिका पर प्रकाश डाला. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार ने दुर्घटना दावा निराकरण से जुड़े पुलिस अधिकारियों को विस्तार से मार्गदर्शन दिया. कार्यशाला में कानूनी परामर्शदाता और जिले के सभी थाना अधिकारियों की उपस्थिति रही. मौके पर मुख्य कानूनी परामर्शदाता अशोक तिवारी, दिलीप कुमार सिन्हा, अधिवक्ता रेवती दत्त सहित जिले के सभी थाना के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है