नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र में मतदान को लेकर विभिन्न कार्य संचालित किये जा रहे हैं. इनमें मतदाता जागरुकता कार्यक्रम, संध्या चौपाल, वोटर इंफॉर्मेशन स्लीप का वितरण आदि शामिल है. मंगलवार को बीडीओ मुरली यादव एवं सीओ शफी आलम ने पबिया पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती गांवों के बूथों में बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर वोटर इंफॉर्मेशन स्लीप वितरण कार्य का निरीक्षण किया. मतदाताओं से बातचीत भी की. मतदाताओं से एक जून को लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की. मौके पर बूथों के बीएलओ मौजूद थे. 25 तक वोटर इंफॉर्मेशन स्लीप का करें वितरण : बीडीओ फतेहपुर. प्रखंड सभागार मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ प्रेम कुमार दास की अध्यक्षता में बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों की बैठक हुई. बीडीओ ने सभी बीएलओ को 25 मई तक बूथवार शत प्रतिशत वोटर इंफॉर्मेशन स्लीप वितरण करने का निर्देश दिया. बीएलओ एवं पर्यवेक्षक मतदाता पर्ची प्रत्येक मतदाता के घर-घर जाकर पहुंचायें. लापरवाही होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीपीआरओ हरिपद रूई दास, पर्यवेक्षक, बीएलओ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है