डॉ इरफान अंसारी के विवादित बयान मामले में डीसी ने सौंपी जांच रिपोर्ट, जानें क्या है इसमें

Irfan Ansari: जामताड़ा डीसी ने डॉ इरफान अंसारी के विवादित बयान मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. जिसमें कहा गया है कि वीडियो क्लिप की जांच के लिए एआरओ प्रवीण चौधरी को निर्देश दिया गया था.

By Sameer Oraon | October 31, 2024 8:17 AM
an image

जामताड़ा : जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी की ओर से नामांकन के बाद दिये गये कथित अमर्यादित बयान के मामले में उपायुक्त कुमुद सहाय की ओर से राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) रांची के अनुसंधान अधिकारी प्रदीप कुमार दास को जांच रिपोर्ट सौंप दी गयी है. रिपोर्ट के माध्यम से कहा गया है कि एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी से जांच करायी गयी. जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ इरफान अंसारी की ओर से मीडिया में दिये गये बयान से संबंधित वीडियो क्लिप की सत्यता की जांच के लिए 25 अक्तूबर को जामताड़ा बीडीओ सह एआरओ प्रवीण चौधरी को निर्देश दिया गया था.

बीडीओ की रिपोर्ट के आधार पर जामताड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज

बीडीओ की रिपोर्ट के आधार पर जामताड़ा थाना में कांड संख्या-208/24 के तहत 26 अक्तूबर को धारा-223 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, बीडीओ की ओर से जामताड़ा के थाना प्रभारी को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि नोडल पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता सह अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा की ओर से भेजे गये वीडियो क्लिप का अवलोकन किया गया. वीडियो क्लिप में डाॅ इरफान अंसारी की ओर से दिये गये बयान प्रथम दृष्टया अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत जारी निषेधाज्ञा की कंडिका-8 का उल्लंघन प्रतीत होता है.

Also Read: Baharagora Vidhan Sabha: बहरागोड़ा सीट पर कांटे की टक्कर, क्या समीर मोहंती दूसरी बार दर्ज कर पाएंगे जीत

जामताड़ा एसपी ने कार्रवाई की जांच रिपोर्ट डीजीपी और को आइजी भेजी

इसलिए सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाये. उधर, एसपी एहतेशाम वकारिब की ओर से इस मामले को लेकर की गयी कार्रवाई की जांच रिपोर्ट डीजीपी, आइजी, डीआइजी (अभियान), आइजी दुमका, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा को भी भेज दी गयी है. इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से इस मामले में गयी कार्रवाई की रिपोर्ट मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव को भी भेज दी गयी है.

Also Read: Jharkhand Chunav: चुनाव लड़ रहे कई नेताओं की पत्नियां हैं मालामाल, किसी की कमाई लाखों में तो कोई करोड़पति

Exit mobile version