जामताड़ा. झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की ओर से मैराथन बैठक की जा रही है. इसी के मद्देनजर जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की मंगलवार को कोर्ट रोड स्थित मंत्री डॉ इरफान अंसारी के आवास पर हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा ने की. बैठक में कांग्रेस प्रदेश कमेटी से नियुक्त पर्यवेक्षक फैयाज केसर भी मौजूद रहे. जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा ने पर्यवेक्षक फैयाज केसर को जामताड़ा जिले की राजनीतिक परिस्थितियों से अवगत कराया. पर्यवेक्षक फैयाज केसर ने विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंडऔर नगर कमेटी स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान जामताड़ा विधानसभा से तीन दावेदारों ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की, जिसमें इरफान अंसारी, दीपिका बेसरा और नंदकिशोर सिंह शामिल हैं. वहीं नाला विधानसभा से समर मांझी ने अपनी दावेदारी पेश की. पर्यवेक्षक फैयाज केसर ने कहा कि उन्होंने जितनी भी जानकारी जिला कमेटी से ली है, उसे वह बेहतर तरीके से आलाकमान के सामने रखेंगे. इसके बाद जो भी निर्णय आलाकमान की ओर से लिया जाएगा, उस हिसाब से कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी दी जायेगी. वहीं, बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक से आग्रह किया कि जामताड़ा और नाला विधानसभा पर पार्टी अपनी दावेदारी पेश करे. क्योंकि दोनों विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अपने व्यक्तिगत वोटर हैं, जिसपर पर्यवेक्षक फैयाज केसर ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस प्रदेश कमेटी की तरफ से दावेदारों और प्रत्याशियों के नाम का चयन कर लिया जाएगा. समय आने पर इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी. मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुलोचना कुमारी, जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष दाऊद अंसारी, करमाटांड़ प्रखंड अध्यक्ष नरेश साह, फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष जलालुद्दीन अंसारी, इरशाद उल हक अरसी, लतिका किस्कू, गुलशन अली, राजेंद्र प्रसाद, निवास चंद्र मंडल, नंदलाल मुर्मू, मिथुन सोरेन, मोहनलाल मंडल, अंजलि हेंब्रम आदि कार्यकर्ता मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है