जामताड़ा से इरफान व नाला विस से रवींद्रनाथ ने लगायी जीत की हैट्रिक

जामताड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने हैट्रिक लगायी, तो नाला से झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो ने भी जीत की हैट्रिक लगायी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:37 PM
an image

जामताड़ा. जिले की दो विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती शनिवार देर शाम को पूरी हुई. जामताड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने हैट्रिक लगायी, तो नाला से झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो ने भी हैट्रिक लगायी. कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने कुल 1,32,221 वाेट प्राप्त हुए, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं भाजपा के प्रत्याशी सीता मुर्मू ने 88,763 वोट प्राप्त की. इरफान अंसारी ने 43,458 मतों के अंतर से चुनाव जीते. जामताड़ा से तीसरे स्थान पर रहे जेएलकेएम के प्रत्याशी तरुण कुमार गुप्ता ने 5084 वोट प्राप्त किये. इसी प्रकार नाला से रवींद्रनाथ महतो ने 92, 005 वोट प्राप्त किये, जबकि दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के माधव चंद्र महतो ने 81652 वोट प्राप्त किये. रवींद्रनाथ महतो ने 10,353 वोट से चुनाव जीते. वहीं तीसरे स्थान पर रहे भाकपा प्रत्याशी कन्हाई चंद्र मालपहाड़िया ने 6083 वोट प्राप्त किये. बता दें कि रवींद्रनाथ महतो ने नाला से अब तक चौथी बार जीत दर्ज कर की है. उन्हें वर्ष 2005 में जीत मिली थी, लेकिन 2009 में भाजपा के सत्यानंद झा से उसे पराजित होना पड़ा था. वर्ष 2014 व 2019 में रवींद्रनाथ महतो ने जीत दर्ज की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version