इरफान अंसारी ने गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान किया तेज

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी ने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव-गांव में जनता से संवाद किया और भाजपा को हटाने का आह्वान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:03 PM
an image

जामताड़ा. कांग्रेश प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी ने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव-गांव में जनता से संवाद किया और भाजपा को हटाने का आह्वान किया. कांग्रेस प्रत्याशी जहां भी पहुंचे वहां जनता का अपार जनसमर्थन और सम्मान मिला. इसी क्रम में वे सुखजोड़ा के गुंदलीपहाड़ी पहुंचे, जहां भारी संख्या में आदिवासी समाज ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया. डॉ अंसारी ने खुद ढोलक बजाकर लोगों से कहा कि जिस प्रकार हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों को भगाने के लिए डुगडुगी बजाई थी, उसी तरह आज हम भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान कर रहे हैं. उन्होंने कहा सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानों कभी भी अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके. हमारे आदिवासी नायकों ने अंग्रेजों को चुनौती दी और उन्हें यहां से भगा दिया. आज भी हमें उसी जोश के साथ भाजपा का मुकाबला करना है. झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व को बनाए रखें. डॉ अंसारी ने झारखंड की जनता से अपील की कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का विकास और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए वे एकजुट हों और भाजपा को करारा जवाब दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version