Loading election data...

पंचायत में सामग्री खरीदारी में पायी गयी अनियमितता, होगी जांच : प्रमुख

ग्राम पंचायत में जो सामग्री की खरीदारी हुई है, उसमें भारी अनियमितता की आवाज उठ रही है. प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मू ने कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 7:51 PM

फतेहपुर. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत समिति के सदस्यों की बैठक हुई. इसमें बीडीओ प्रेम कुमार दास उपस्थित थे. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी. मनरेगा के तहत कई एक ऐसी योजनाएं सामने आई, जो कागज में पूर्ण हो चुका है, लेकिन धरातल पर अब तक पूर्ण नहीं है. इसके लिए कमेटी गठित करने को कहा गया. संबंधित पंचायत के पंचायत समिति सदस्य को उस कमेटी में रखने को कहा गया. प्रखंड क्षेत्र में चारों ओर पेयजल संकट छायी हुई है. जेइ से कहा गया कि वह जलसहिया से संपर्क कर जहां भी चापाकल और पेयजल की समस्या है, उसका निदान करें. वहीं ग्राम प्रधानों को अभी तक मानदेय नहीं मिला है. ग्राम प्रधानों के मानदेय पर चर्चा की. ग्राम पंचायत में जो सामग्री की खरीदारी हुई है, उसमें भारी अनियमितता की आवाज उठ रही है. प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मू ने कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मौके पर बीपीओ टिंकू कुमार, पीएचइडी के जेइ नरेश मुर्मू, पंसस किरण बेसरा, सरीना बीबी, मनोज मंडल, शांति मोची, जियामुनी हेंब्रम, नमिता मंडल, राजकिशोर मुर्मू, मिठून पहाड़िया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version