पारा शिक्षकों का यूएएन पोर्टल से जुड़ना है जरूरी : आयुक्त
समग्र शिक्षा अभियान के सभागार में गुरुवार को कार्यशाला का आयाेजन किया गया.
– समग्र शिक्षा अभियान के सभागार में कार्यशाला का हुआ आयोजन फोटो – 18 जानकारी देते पीएफ कमिश्नर प्रशांत कुमार व अन्य संवाददाता जामताड़ा समग्र शिक्षा अभियान के सभागार में गुरुवार को कार्यशाला का आयाेजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त (पीएफ कमिश्नर), देवघर व गिरिडीह के प्रशांत कुमार ने कहा कि इंप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (इएलआइ) के लिए पारा शिक्षक जल्द यूएएन पोर्टल सक्रिय करें. ऐसा नहीं करने वाले पारा शिक्षक इएलआइ का लाभ पाने से वंचित रह जायेंगे. जिले में लगभग 3500 से अधिक पारा शिक्षक हैं. इनमें से अधिकांश यूएएन पोर्टल से जुड़ चुके हैं. कहा कि बचे हुए पारा शिक्षकों को यूएएन पोर्टल से जुड़ना जरूरी है. उन्होंने बताया कि भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) मुख्यालय की ओर से निर्देश जारी कर आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के साथ यूएएन एक्टिवेशन अनिवार्य कर दिया है. यह यूएएन पोर्टल तक पहुंचने और किसी भी प्रोत्साहन योजना जैसे इएलआइ का लाभ उठाने के लिए अनिवार्य है. इसके लिए इपीएफओ के प्रत्येक सदस्य का एक आधार लिंक्ड यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) होना आवश्यक है, जिसे सदस्य पोर्टल पर लॉगइन कर सक्रिय कर सकते हैं. क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने कहा कि इएलआइ योजना के तहत लाभ डीबीटी के माध्यम से पात्र कर्मचारियों को वितरित किये जायेंगे. वे सुनिश्चित करें कि उनके सभी कर्मचारियों, जो वर्तमान वित्तीय वर्ष में शामिल हुए हैं, उनका यूएएन एक्टिवेशन और बैंक खाता में आधार सीडिंग किया जाये. मौके पर डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति, अनिल कुमार, डीइओ, चार्ल्स हेंब्रम, बीआरसी एवं केजीबीवी के सभी लेखापाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है