Loading election data...

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों को उठाना हमारा कर्तव्य : वृंदा करात

सीपीआइएम की ओर से बुधवार को जामताडा में चुनावी कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 8:14 PM
an image

जामताडा. सीपीआइएम की ओर से बुधवार को जामताडा में चुनावी कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला कमेटी के सदस्य चंडीदास पुरी ने की. कार्यशाला में पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा कारात शामिल हुईं. उन्होंने जामताड़ा विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कई टिप्स दी. कहा हम चुनाव सिर्फ जीतने के लिए नहीं लड़ते हैं, बल्कि चुनाव हमारा एक राजनीतिक संघर्ष है. हम जनता खास करके मेहनतकश लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी की परेशानी कैसे मिटाया जाय, इन बातों को लेकर जनता के बीच जाते हैं. जनता की रोजमर्रे की परेशानी लेकर उनके मुद्दों को सड़क से लेकर सदन तक उठाते हैं. जिला सचिव लखनलाल मंडल ने कहा कि हम इस इलाके मेहनतकश जनता की आवाज को विधानसभा में उठाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे और जिले की जो भी समस्याएं हैं, इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए पूरी पार्टी के सदस्यों को साथ लेकर हम कार्यक्रम बनायेंगे. इससे पूर्व पार्टी के दिवंगत महासचिव सीताराम येचुरी के स्मृति में शोकसभा का आयोजन किया गया. राज्य कमेटी के सचिव मंडल सदस्य सुरजीत सिन्हा आदि ने श्रद्धांजलि दी. सुरजीत सिन्हा ने स्व सीताराम येचुरी के भारतवर्ष में वामपंथी आंदोलन को मजबूत करने की दिशा में किए गए योगदान को याद किया. कहा हमें उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना है. हमें शपथ लेना है कि इस लाल झंडे को हमें हमेशा ऊपर उठाए रखाना है. प्रतिबद्धता के साथ पार्टी के वसूलों को निभाते हुए अपने जीवन में उनके आदर्शों को उतारेंगे. मौके पर कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version