चक्रवात डाना का दिखा असर, दिन भर होती रही बारिश
चक्रवात डाना का असर शुक्रवार को भी रहा. दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही.
जामताड़ा. चक्रवात डाना का असर शुक्रवार को भी रहा. दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. बारिश के कारण आम जन जीवन एक बार फिर अस्त-व्यस्त हो गया. लोग घरों में दुबके रहे. सड़कों पर वीरानी छायी रही. बहुत कम संख्या में सड़कों पर दोपहिया वाहन का आना-जाना रहा. सामान्य दिनों के अपेक्षा कम संख्या में चारपहिया को गुजरते देखा गया. बारिश के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कतें हुई. बाजार में दुकानें तो खुली, लेकिन भीड़ कम देखी गयी. किसानों की मानें तो धान के फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है. वहीं बारिश के कारण किसानों के सरसों के खेतों में पानी भर जाने से नुकसान होने की संभावना है. बारिश एवं हवा बहने के कारण बिजली की आंखमिचौली जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है