21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेन रोड में ठेला पर सब्जी बेचते नजर आये दुकानदार

धनबाद : शाम के चार बज रहे हैं. पुराना बाजार में पिछले दिनों की तरह आज भी सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉक डाउन में अपराह्न दो बजे की अवधि को बढ़ाते हुए जिला प्रशासन ने रात के रात नौ बजे तक दुकानें खुला रखने का आदेश दिया है. जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद पुराना […]

धनबाद : शाम के चार बज रहे हैं. पुराना बाजार में पिछले दिनों की तरह आज भी सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉक डाउन में अपराह्न दो बजे की अवधि को बढ़ाते हुए जिला प्रशासन ने रात के रात नौ बजे तक दुकानें खुला रखने का आदेश दिया है. जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद पुराना बाजार में दो बजे तक प्रायः दुकान बंद हो गयी. बााजर में एक-दो लोग सड़क पर घूमते नजर आये. रेलवे इंस्टीट्यूट रोड की सभी दुकानें बंद थी. रतनजी रोड में किराना की तीन दुकानें खुली थी, लेकिन दुकान में ग्राहक नहीं थे. सब्जी मंडी का हाल भी बुरा था. सब्जी मंडी में एक-दो सब्जी की दुकानें तो खुली थी लेकिन यहां भी ग्राहक नहीं थे. सब्जी मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ था. हालांकि पर एक चाय की दुकान खुली थी.

दुकानदारों ने दुकान तो नहीं खोली थी लेकिन चाय की चुस्की लेते नजर आये. पुराना बाजार मेन रोड पर कुछ लोग ठेला पर सब्जी बेचते हुए नजर आये. तेतुलतल्ला मैदान में भी सन्नाटा पसरा हुआ था. पानी टंकी रोड में पुलिस ने बेरिकेटिंग कर रखा है. यहां से न तो चार पहिया गाड़ी गुजरती है और न ही दो पहिया. मजबूरन लोगों को दूसरे मार्ग होकर पुराना ब ाजार आना पड़ता है. सब्जी मंडी के दुकानदारों का कहना था कि रात नौ बजे तक मार्केट खुला रहेगा. इसकी जानकारी बहुत से दुकानदारों को नहीं थी. इसके कारण भी लोगों ने दुकान नहीं खोली. हालांकि पहले दिन होने के कारण ग्राहक भी दो बजे के बाद नजर नहीं आये.

स्टील गेट : आदेश के बाद भी दुकान खोलने से डरे दुकानदारधनबाद. जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी सरायढेला व स्टीलगेट में दो बजे के बाद दुकानें नहीं खुली. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. शाम पांच बजे इक्का – दुक्का गाड़ियां सड़कों पर दिखी . हालांकि दुकानें बंद ही रही. दुकानें बंद रहने से पुलिस को भी ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. दो बजे तक बाजारों में भीड़ थी. मगर उसके बाद भीड़ खत्म हो गयी. शाम को बेवजह सड़कों पर घुमने वालों को पुलिस घर के अंदर जाने को भी कह रही थी. एक – दो लोगों का कहना था कि दुकान खोलने का आदेश हो गया है. इस पर पुलिस ने कहा कि दुकान खोलने का आदेस सरकार ने दिया है मगर बेवजह सड़कों पर घुमने का आदेश सरकार की ओर से निर्गत नहीं किया गया है. लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें