जैन श्रद्धालुओं ने उत्तम मार्दव धर्म का किया पालन

दस लक्षण पर्व के तीसरे दिन जैन श्रद्धालुओं ने उत्तम मार्दव धर्म का पालन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 10:32 PM
an image

मिहिजाम. दस लक्षण पर्व के तीसरे दिन जैन श्रद्धालुओं ने उत्तम मार्दव धर्म का पालन किया. इसे लेकर जैन मंदिर में धर्म के महिला पुरुषों एवं बच्चों की भीड़ लगी रही. आचार्य विद्यासागर महाराज के शिष्य बाल ब्रह्मचारी मनीष भैया के सानिध्य में 10 दिनों तक चलने वाला यह महापर्व दिगंबर जैन में मनाया जा रहा है. पर्व पर पूरे मंदिर को रंगीन रोशनी से सजाया गया है. प्रतिदिन सुबह 6 बजे शांतिनाथ भगवान का जल से मस्तकाभिषेक एवं विश्व शांति के लिए भगवान के मस्तक पर शांति धारा बाल ब्रह्मचारी के मुखारविंद से की जा रही है. इसके पश्चात भगवान का पूजन आरती की जाती है. प्रतिदिन संध्या पहर महाआरती एवं प्रवचन एवं श्रावक शिविर में श्रद्धालु शामिल होते है. इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के मंत्री अनिल जैन, अध्यक्ष अशोक छाबड़ा, रिंकू जैन, लट्टू जैन, ऋतु जैन, नीरू जैन, संजय जैन, बबलू जैन, दिगंबर महिला मंडल की अध्यक्ष शकुंतला जैन, मंत्री लता देवी, नीता जैन, मधु जैन, प्रीति जैन, पूर्णिमा जैन, ममता जैन, मोना जैन, उषा जैन, उषा कासलीवाल, सुमित्रा जैन सहित कई श्रद्धालु शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version