जैन श्रद्धालुओं ने उत्तम मार्दव धर्म का किया पालन

श्री दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित दस लक्षण पर्व के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने उत्तम मार्दव धर्म का पालन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 8:47 PM

मिहिजाम. श्री दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित दस लक्षण पर्व के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने उत्तम मार्दव धर्म का पालन किया. जैन मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ व महावीर की प्रतिमा का जलाभिषेक किया. दस लक्षण पर्व के दूसरे दिन को उत्तम मार्दव के रूप में मनाया जाता है. श्रद्धालुओं ने बताया कि यह व्यक्ति के अभिमान को दूर करके उसे व्यवहार में मित्रता लाने के लिए प्रेरित करता है. कई बार व्यक्ति धन दौलत व पद पाकर अहंकारी और अभिमानी बन जाता है. वह स्वयं को सर्वोपरि व दूसरों को छोटा समझता है, लेकिन वास्तव में यह सभी चीज नश्वर है और एक दिन आप इन चीजों से दूर हो जायेगे. ऐसे में इन नश्वर चीजों के पीछे भागने या फिर उनका अहंकार करने के स्थान पर हर किसी से विनम्र भाव से पेश आयें और सब जीवों के प्रति मैत्री भाव रखें. संपत्ति, संबंध यह शरीर कुछ भी मनुष्य का नहीं है फिर भी मानव अहंकार करता है. जब मानव इस भ्रम से बाहर आ जाय तो अहंकार समाप्त हो जाएगा. संध्या पहर मंदिर में धर्म आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version