जैनियों ने मनाया महावीर जन्म कल्याणक उत्सव
सालकुंडा गांव स्थित जैन मंदिर में महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर धार्मिक व सामाजिक उत्सव का आयोजन किया गया.
बिंदापाथर. सालकुंडा गांव स्थित जैन मंदिर में महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर धार्मिक व सामाजिक उत्सव का आयोजन किया गया. लोगों ने महावीर जन्म कल्याणक उत्सव धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर महिला और बच्चों ने साथ मिलकर पूजा-अर्चना की. गांव के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया और भजन संध्या का आयोजन किया. राजेंद्र सराक ने बताया कि महावीर का एक ही वाणी था, जियो और जीने दो. इसलिए खुद भी अहिंसा से जियो और दूसरों को भी शांतिपूर्वक जीने दो. इससे राज्य में शांति बनी रहेगी. उन्होंने लोगों से महावीर भगवान की शिक्षा को अपने जीवन में अमल में लाने की अपील की. उत्सव में गांव की सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने का संकल्प भी लिया गया. पूजा का आयोजन बालिका मंडल ने किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है