छह अक्तूबर को सारवां आयेंगे जयराम महतो

छह अक्तूबर को जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो सारवां हाइस्कूल मैदान (देवघर) में आयोजित बदलाव संकल्प सभा को संबोधित करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 7:45 PM
an image

फतेहपुर. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय महामंत्री चक्रधारी चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि छह अक्तूबर को जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो सारवां हाइस्कूल मैदान (देवघर) में आयोजित बदलाव संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. कहा कि कार्यक्रम से संताल परगना में राजनीति की नयी इबारत लिखी जायेगी. सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. कहा कि अब झारखंड का नवनिर्माण अगर कोई कर सकता है तो वह हैं जयराम महतो. बाकी सभी पार्टियों ने सिर्फ झारखंडियों को ठगने का कार्य किया है. हमारा प्रदेश प्राकृतिक संसाधनों से भरमार होने की बावजूद विकास में पीछे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version