फतेहपुर. प्रखंड के जामजोड़ी पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ीसिमल गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के पास स्थित सोलर चलित जलमीनार सात महीने से खराब पड़ा है. इससे आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे बच्चे सहित ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पीएचइडी की ओर से सोलर सिस्टम जलमीनार का निर्माण कराया गया था, जो 7 माह से खराब पड़ा है, ग्रामीणों ने बताया कि लगभग डेढ़ महीने पूर्व मिस्त्री लमीनार का मोटर खोलकर ले गया था, लेकिन अभी तक मोटर ठीक करके लगाया नहीं है. जलमीनार खराब रहने के कारण शुद्ध पेयजल के लिए ग्रामीण इधर-उधर भटकने के लिए विवश हैं. ग्रामीणों ने जलमीनार मरम्मत करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है