जलसहियाओं को सितंबर से प्रतिमाह मिलेंगे 2000 रुपये मानदेय : डॉ इरफान

जलसहियाओं को मोबाइल खरीदने के लिए मिला 12-12 हजार रुपये का चेक.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 8:01 PM
an image

जलसहियाओं को सितंबर से प्रतिमाह मिलेंगे 2000 रुपये मानदेय : डॉ इरफान जलसहियाओं को मोबाइल खरीदने के लिए मिला 12-12 हजार रुपये का चेक फोटो – 03 जलसहिया को डेमो चेक देते मंत्री डॉ इरफान अंसारी व अन्य संवाददाता, जामताड़ा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जामताड़ा की ओर से से जलसहियाओं के लिए एक दिवसीय उन्मुखी क्षमतावर्धन सह स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुभारंभ ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी एवं उपायुक्त कुमुद सहाय ने संयुक्त रूप से किया. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य स्तर पर दो प्रमुख योजना जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का संचालन किया जा रहा है. जल एवं स्वच्छता से संबंधित सुविधाओं को ग्राम स्तर पर पहुंचाने के लिए ग्राम स्तर पर जल सहियाओं का वर्ष 2010 में चयन किया गया था. जलसहियाएं पीएचइडी से निर्गत सभी आदेशों, कार्यक्रमों में अपनी भूमिका निभा रहीं हैं. जिले की जल सहियाओं ने न केवल महिला होने के नाते अपने परिवार, घर की जिम्मेवारियों को निभाने का कार्य की हैं, बल्कि ग्राम स्तर अपनी विशेष पहचान स्थापित की हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की सोच है कि आज जिले की सभी जलसहियाओं को सितंबर-2024 से प्रतिमाह 2000 रुपये मानदेय सीधे उनके खातों में दिया गया. साथ ही सभी जलसहियाओं को जल एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यों के लिए विभाग के पोर्टल पर इंट्री के लिए मोबाइल क्रय को लेकर 12000-1200 रुपये एवं सभी जल सहियाओं को प्रति वर्ष दो अदद साड़ी की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि आइये एक नयी सोच और नये उमंग के साथ पेयजल एवं स्वच्छता का मान सम्मान बढ़ाएं. सभी सहियाओं की स्वच्छता में काफी योगदान है : डीसी उपायुक्त कुमुद सहाय ने कहा कि आप सभी सहियाओं की स्वच्छता में काफी योगदान है. आप लोगों के प्रयास से प्रत्येक गांवों में स्वच्छता पर चर्चा, विद्यालय स्तर स्वच्छता दिवस एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में जन जागरुकता का कार्य किया जा रहा है. यह बहुत ही सराहनीय कदम है. उन्होंने विभिन्न सहियाओं को एंड्रॉयड मोबाइल दिए जाने पर उसका विभागीय कार्यों में सकारात्मक उपयोग करने का निर्देश दिया. कहा कि जल एवं स्वच्छता से संबंधित जो भी कार्य है उसे स-समय पूरा करें. मंत्री डॉ इरफान अंसारी एवं उपायुक्त ने 04 जल सहियाओं के बीच 12000-12000 हजार रुपए का डेमो चेक दिया गया. अलावा 13 जल सहियाओं के बीच 1-1 जोड़ी साड़ी का वितरण किया गया. मौके पर कार्यपालक अभियंता पीएचइडी राहुल प्रियदर्शी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला समन्वयक एसबीएम अनुज कुमार, इरसाद उल हक आरसी, विनोद क्षत्रिय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version