जल सहियाओं को दिलायी गयी स्वच्छता ही सेवा की शपथ

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रखंड सभागार में जल सहियाओं को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 8:50 PM

फतेहपुर. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रखंड सभागार में जल सहियाओं को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलायी गयी. इस दौरान स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता पर विचार-विमर्श किया गया. बीडीओ प्रेम कुमार दास ने कहा कि ओडीएफ प्लस के तहत निर्मित संरचनाओं के कार्यक्षमता की जांच करनी है. ग्रामीणों को निर्मित संरचनाओं को रखने के लिए प्रेरित करना है. कहा कि प्रत्येक घरों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए लोगों को जागरूक करना है. कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतः समाप्त करने के लिए आमजनों का सहयोग आवश्यक है. बताया कि दो अक्तूबर तक सभी ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. मौके पर सहायक अभियंता विक्रम कुमार, जिला समन्वयक अनुज कुमार, कृष्ण दे, प्रखंड समन्वयक गौरव कुमार झा सहित जलसहिया मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version