जामताड़ा व मिहिजाम शहरी जलापूर्ति योजना की मिली मंजूरी : डॉ इरफान
ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जामताड़ा के विकास के लिए तीन योजनाओं की घोषणा की है.
जामताड़ा. ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जामताड़ा के विकास के लिए तीन योजनाओं की घोषणा की है. इन योजनाओं के तहत जामताड़ा व मिहिजाम शहरी जलापूर्ति योजना व जामताड़ा में ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना शामिल है. इन योजनाओं पर लगभग 600 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा जामताड़ा व मिहिजाम के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हमने जलापूर्ति योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना के पूरा होने से क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पानी मिलेगा और वे स्वस्थ जीवन जी सकेंगे. बताया कि इससे पहले नारायणपुर और करमाटांड़ जलापूर्ति योजना की भी स्वीकृत हो चुकी है और उनका कार्य प्रगति पर है. मिहिजाम जलापूर्ति योजना का प्रस्ताव पारित हो चुका है और जल्द ही इस पर कार्य शुरू होंगे. मंत्री ने बताया कि आदिवासी समाज के विकास के लिए जामताड़ा में ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना का प्रस्ताव पारित कराया है. क्षेत्र के आदिवासी बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. यह यूनिवर्सिटी उनके सांस्कृतिक धरोहर और परंपरा को संरक्षित करने के साथ-साथ सामाजिक-आर्थिक स्थिति को भी बेहतर बनायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है