विश्व पृथ्वी दिवस पर जामताड़ा कॉलेज परिसर में किया पौधरोपण

पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:36 PM

जामताड़ा. जामताड़ा महाविद्यालय में 26 रांची बटालियन के सशस्त्र सीमा बल कैंप के अधिकारी एवं जवानों ने पृथ्वी दिवस पर महाविद्यालय परिसर में सोमवार को पौधराेपण किया. इस अवसर पर 26 रांची एसएसबी बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट सुमन गोराई ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. कहा हमारे जीवन में एक पौधा का क्या महत्व होता है. अपने जीवन में प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाये और उसे अपने संतान की तरह पालन पोषण कर बड़ा करें. अगर हम सभी लोग मिलकर इस रास्ते पर चले और एक पौधा का रक्षा करने का जिम्मा हर एक व्यक्ति उठा लें तो हम लोग को आने वाले समय में पर्यावरण संतुलन बिगड़ने से रोकने में बड़ी कामयाबी मिल सकती है. आज बे मौसम बरसात व कड़ाके की धूप देखने को मिल रही है. इससे साफ संकेत है कि पर्यावरण धीरे-धीरे अपना संतुलन होता जा रहा है. कहा कॉलेज परिसर में पीपल, आम, कटहल और अमरूद का पेड़ लगाये. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो कौशल कुमार ने कहा कि पेड़ ही सांसे, पेड़ ही जीवन और पेड़ ही जीवन का आधार इसके बिना हमारा जीवन बेकार है. पेड़ के बिना पृथ्वी शून्य जैसा है. सभी कोई एक-एक पेड़ अवश्य लगायें, तभी हमारा पर्यावरण बचा हुआ रहेगा. मौके पर महाविद्यालय के डॉ पीयूष मालपहाड़िया, प्रो नीलम कुजूर, डॉ मालती माझी, डॉ शंकर पांडेय, प्रो महादेव चंद्र यादव, प्रो रेशमा टोप्पो, डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ शब्बीर अंसारी, प्रधान सहायक समीर कुमार झा, तापस कुमार चौबे, माथुर महतो, कृष कुमार, शंभू साधु सहित एसएसबी के जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version