जामताड़ा कॉलेज के कर्मी आज रहेंगे अवकाश पर, देंगे धरना

महाविद्यालय जामताड़ा में कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने वेतनमान निर्धारण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:33 PM

जामताड़ा. महाविद्यालय जामताड़ा में कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने वेतनमान निर्धारण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को जामताड़ा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो कौशल को पत्र सौंपा है. इस संबंध में संघ के सचिव तापस कुमार चौबे ने बताया कि लंबे समय से वेतनमान निर्धारण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन ना तो सातवां वेतन निर्धारण को लेकर गंभीर है और ना ही छठे वेतनमान में महंगाई भत्ता को लेकर. इसलिए सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में आंदोलन के लिए आवाज बुलंद की है. 15 जून को शांतिपूर्ण तरीके से एकदिवसीय अवकाश में रहते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे. अगर 25 जून तक विश्वविद्यालय कोई विचार नहीं करता है तो 5 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ही जिम्मेदार होगा. इस कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को महाविद्यालय में बैठक कर आगे के आंदोलन पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर संघ के अध्यक्ष अंजू मुर्मू, मीरा कुमारी, भोला दास, संतोष राम, मधुसूदन साधु, रंजीत चालक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version