Loading election data...

जामताड़ा में दिनदहाड़े एक यात्री से छिनतई, अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया तो चलाई गोली, दो की स्थिति गंभीर

जामताड़ा में एक यात्री से दिनदहाड़े अपराधियों ने छिनतई की. जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो अचानक उनलोगों ने गोली चला दी. जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Sameer Oraon | July 16, 2024 9:53 AM

जामताड़ा : जामताड़ा में मंगलवार सुबह को दिन-दहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक यात्री से छिनतई की घटना को अंजाम दिया. जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सकलपुर गांव की है. घायलों की पहचान देवघर जिले के करों थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोकियारी गांव के हराधन मुर्मू व मदनकट्टा गांव के महेंद्र साव के रूप में हुई है. आनन फानन में दोनों को अस्पाताल लाया गया जहां दोनों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इधर पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए कार्रवाई तेज कर दी है.

यात्री के ट्रेन से उतरने के साथ ही अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

जानकारी के मुताबिक हावड़ा-मोकामा ट्रेन से एक यात्री जामताड़ा के मदनकट्टा स्टेशन पर उतरा. उसी वक्त बाइक सवार अपराधियों ने उनके सामान को छीनकर भागने लगे. जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को शोर मचाकर मदद की गुहार लगायी. उनकी आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान दो लोगों को गोली लग गयी.

पुलिस की छानबीन जारी

जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन फानन में दोनों को जामताड़ा सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया है. जहां दोनों की स्थिति अब भी चिंताजनक बतायी जा रही है. इधर, पुलिस को जब इस मामले की जानकारी मिली तो वे घटनास्थल पर लोगों से इसकी जानकारी ली. इसके बाद शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है. जल्द ही वे हमारी गिरफ्त में होंगे.

Also Read: हेमंत सोरेन ने युवाओं को दिया धोखा, 5 लाख रोजगार का वादा था झूठा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने जामताड़ा में साधा निशाना

Next Article

Exit mobile version