चार सदस्यीय डिस्ट्रिक्ट ग्रीवांस कमेटी का किया गठन
आम नागरिकों की सुविधा के निमित विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर जामताड़ा जिला अन्तर्गत चार सदस्यीय डिस्ट्रिक्ट ग्रीवांस कमेटी का उपायुक्त कुमुद सहाय ने गठन किया.
जामताड़ा. आम नागरिकों की सुविधा के निमित विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर जामताड़ा जिला अन्तर्गत चार सदस्यीय डिस्ट्रिक्ट ग्रीवांस कमेटी का उपायुक्त कुमुद सहाय ने गठन किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड, रांची एवं भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा चुनाव अवधि में विभिन्न स्रोतों से किये जाने वाले नकदी राशि एवं बहुमूल्य सामग्रियों की जब्ती एवं जिला स्तर से उनकी मुक्ति के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर संसूचित किया गया. इसके पारा 16 पर रिलीज ऑफ कैश से संबंधित स्पष्ट निर्देश वर्णित है. इसके अनुसार जिला स्तर से जब्त की गयी राशि की मुक्ति के लिए डिस्ट्रिक्ट ग्रीवांस कमेटी का गठन कर समिति के माध्यम से अग्रेतर कार्रवाई की जानी है. इसे लेकर उपायुक्त द्वारा निर्वाची पदाधिकारी की हस्त पुस्तिका, 2023 की कण्डिका 18.11.4 में निहित निदेश के अनुसार आम नागरिकों की सुविधा के निमित विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर जामताड़ा जिला अन्तर्गत डिस्ट्रिक्ट ग्रीवांस कमेटी का गठन किया गया है. समिति में नामित पदाधिकारी को निर्वाची पदाधिकारी की हस्तपुस्तिका के सदर्भित कण्डिका में अंकित दिशा-निर्देशों के अनुरूप संबंधित मामले का त्वरित निष्पादन करने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का दिशा निर्देश दिया गया है.
इन अधिकारियों को किया गया नामित :
1. डीडीसी निरंजन कुमार, मो. नं. – 91134266922. जिला भू अर्जन पदाधिकारी सत्य प्रकाश मो. नं.- 99738632543. राज्य कर-सहायक आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग, देवघर अंचल, पृथ्वीलाल राय मो. नं. -7903853657
4. कोषागार पदाधिकारी संतोष कुमार, मो. नं. – 8936841562डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है