जामताड़ा को मिले 58 शिक्षक, 36 अध्यापक दूसरे जिले में स्थानांतरित
शिक्षा विभाग की ओर से राज्य भर में 978 शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण किया गया है.
जामताड़ा. शिक्षा विभाग की ओर से राज्य भर में 978 शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण किया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. इसमें जामताड़ा जिले से 36 अध्यापक व अध्यापिकाओं को दूसरे जिले में स्थानांतरण किया गया है, जबकि दूसरे जिले से 58 शिक्षक जामताड़ा को मिले हैं. ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण पोर्टल पर प्राप्त अंतर जिला स्थानांतरण से संबंधित आवेदनों पर यह कार्रवाई की गयी है. इसमें सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक शामिल हैं. अंतर जिला स्थानांतरण की सूची में शामिल शिक्षकों को दस दिनों के अंदर स्थानांतरित जिले में योगदान देना है. जिला शिक्षा अधीक्षक का दायित्व होगा कि जिले में योगदान करने वाले शिक्षकों की जिला शिक्षा स्थापना समिति के माध्यम से 31 जुलाई तक पदस्थापन सुनिश्चित करेंगे. नये जिलों में स्थानांतरित अध्यापक-अध्यापिकाओं का वेतनमान वहीं होगा, जिस वेतनमान में वे इस अंतर जिला स्थानांतरण के पूर्व में कार्यरत थे. स्थानांतरित शिक्षकों की वरीयता नव पदस्थापित जिले में पूर्व से उस वेतनमान, ग्रेड में कार्यरत शिक्षकों से नीचे होगा. नव पदस्थापित जिला में समान वेतनमान, ग्रेड वाले शिक्षकों की वरीयता योगदान तिथि से निर्धारित होगी. यदि ऐसे कोई शिक्षकों के योगदान की तिथि समान हो तो इनके बीच आपसी वरीयता का निर्धारण इनके सेवा में नियुक्ति की तिथि के आधार पर की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है