जामताड़ा को तीन नया हाइस्कूल, नारायणपुर को मिला डिग्री कॉलेज
ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी के सतत प्रयासों से जामताड़ावासियों को शिक्षा के क्षेत्र में कई उपहार मिला है.
जामताड़ा. ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी के सतत प्रयासों से जामताड़ावासियों को शिक्षा के क्षेत्र में कई उपहार मिला है. चेंगाईडीह मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय और आदर्श मध्य विद्यालय जामताड़ा को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किया गया. नारायणपुर के नारोडीह में डिग्री कॉलेज की भी कैबिनेट से स्वीकृति मिल चुकी है. इन उपलब्धियों ने न केवल जामताड़ा के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा गया है, बल्कि यह सुनिश्चित किया गया है कि अब यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा शिक्षा किसी भी समाज की बुनियादी जरूरत है. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं कि मेरे क्षेत्र के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा मिले. चेंगाईडीह में हाइस्कूल के लिए मैं लंबे समय से प्रयासरत था. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी आभार व्यक्त किया. कहा कि मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास में हमेशा सहयोग किया है. नारायणपुर में डिग्री कॉलेज की स्वीकृति को लेकर मंत्री ने कहा कि यहां के लोगों का वर्षों पुराना सपना साकार हो रहा है. गौरतलब है कि नारायणपुर में डिग्री कॉलेज का निर्माण करीब 38 करोड़ 94 लाख 28 हजार रुपये से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है