डाॅ कलाम यूथ रत्न अवार्ड से सम्मानित होंगे जामताड़ा के एहतेशामुल हक
कोलकाता में 25 देशों के 300 डेलीगेट आयेंगे, एहतेशामुब झारखंड का करेंगे प्रतिनिधित्व
जामताड़ा. राज्यस्तर पर कार्यरत जामताड़ा की सामाजिक संस्था सोशल शाइन फाउंडेशन के संस्थापक एहतेशामुल हक को डाॅ कलाम यूथ रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि देश के पूर्व राष्ट्रपति स्व. डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर खराब फाउंडेशन की ओर से आगामी 27 व 28 जुलाई को कोलकाता में कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 6.0 (2024 )आयोजित की जायेगी. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मलेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, सऊदी अरब ,अफ्रीका, मालदीव, बर्मा सहित दुनिया भर के 25 देशों भारत के 28 राज्यों और बिहार के 38 जिलों से कुल 300 डेलीगेट्स भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में झारखंड के प्रतिनिधित्व करने के लिए करमाटांड़ के एहतेशामुल हक का चयन किया गया है. इस कार्यक्रम में एहतेशामुल हक उनके जॉब के साथ एजुकेशन फील्ड में ही उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यक्रम के लिए डॉ कलाम यूथ रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा. यह जामताड़ा क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है