मन की बात कार्यक्रम में हिदलजोड़ी के धार्मेंजय हांसदा के गीत का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया जिक्र

धार्मेंजय वर्तमान में सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय से संथाली विषय से पीजी कर रहे हैं

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 11:57 PM

नाला. नाला विधानसभा क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाके के धार्मेंजय हांसदा ने आदिवासी (संथाली) भाषा में हूल दिवस को लेकर गाना लिखकर एवं गाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन को छूने में कामयाब रहा है. धार्मेंजय हांसदा बिंदापाथर थाना क्षेत्र के हिदलजोड़ी गांव के रहने वाले हैं. रविवार को मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने इसका जिक्र करने से क्षेत्र में उत्साह एवं खुशी का माहौल है. मौके पर क्षेत्र के लोगों की ओर से गायक धार्मेंजय को बधाई देने का सिलसिला जारी है. जानकारी हो कि धार्मेंजय वर्तमान में सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय से संथाली विषय से पीजी कर रहे हैं. इस संबंध में धार्मेंजय से संपर्क करने पर बताया कि इसका प्रेरणा सामाजिक संस्कृति से मिला है. बताया कि संथाली समाज का सांस्कृतिक प्रकृति से जुड़ा हुआ है. जन्म से लेकर मृत्यु तक गाना के माध्यम से अपनी खुशी, शोक दुख, वेदना का अभिव्यक्ति की पंरपरा रही है जो आज भी कायम है. उन्होंने वर्ष 2023 में संथाली कविता संग्रह लिखा है और प्रकाशित भी हुआ. बताया कि मेरी संताली कविता संग्रह दुला़ड़ रेयाक् मेंत् दाक् फिलहाल प्रकाशित हुई है और एक रोमांटिक बांग्ला गीत पश्चिम बंगाल के हुगली से रिलीज हुई है. बंगला के अलावा संथाली भाषा में लोकगीत को भी लिखा है एवं गाया भी है. हूल दिवस के अवसर पर जो गाना उन्होंने लिखा एवं गाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version