फतेहपुर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय खिजुरिया में सोमवार को मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीइइओ मिलन कुमार घोष व संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्ण मनोहर सिंह ने की. बीइइओ मिलन कुमार घोष ने कहा कि सभी शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचना सुनिश्चित करें. विद्यालय संचालन में किसी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विद्यालय में संचालित प्रोजेक्ट इंपैक्ट पर चर्चा की गयी. साथ ही निर्देश दिया कि सभी प्रधानाध्यापक इस प्रोजेक्ट की बिंदुवार विद्यालय में गतिविधि करने को कहा. प्रयास कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. मीनू के आधार पर एमडीएम का संचालन करने का निर्देश दिया गया. कहा कि प्रतिदिन निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से एमडीएम एसएमएस करना सुनिश्चित करें. इको क्लब की गठन पर भी चर्चा की गई. सभी प्रधानाध्यापक के माध्यम से बताया कि इसका गठन हो चुका है. जिस विद्यालय में एसएमसी का कार्यकाल तीन साल पूरा हो गया है. वैसे विद्यालयों में एमसी का पुनर्गठन कर बीआरसी कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया. विद्यालयों की सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. साथ ही घंटी के अनुरूप पढ़ाई का संचालन करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीपीओ कृष्ण मनोहर सिंह, लेखापाल उमेश कुमार, प्रधानाध्यापक गोपाल स्वरूप सिंह, राजेश कुमार दां, गौरवरण यादव, टेकलाल राय, तारापद महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है