कुंडहित. कुंडहित थाना में थानेदार के पद पर विनय कुमार यादव ने योगदान किया. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही पुलिस और पब्लिक के बीच के आपकी संबंध को बेहतर बनाने पर जोर दिया जायेगा. क्षेत्र के लोगों को एक जुलाई से लागू हुए नये कानून और कानूनी प्रक्रियाओं को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के आमजन अपनी किसी भी समस्या को लेकर बेहिचक थाने में आकर शिकायत दे सकते हैं और अगर क्षेत्र में कहीं गैर कानूनी गतिविधियां संचालित हो तो उसकी सूचना भी थाने को दे सकते हैं. सोमवार को कुंडहित थाना में विनय कुमार यादव ने निवर्तमान थाना प्रभारी सुरेश कुमार दुबे से प्रभार ग्रहण कर लिया. जानकारी के अनुसार श्री यादव कुंडहित से पहले धनबाद में पदस्थापित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है