समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करना जरूरी : थाना प्रभारी
छात्र को सम्मानित करते थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता
नारायणपुर. प्रखंड के मोहलीडीह गांव में सोमवार को विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नारायणपुर के थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता शामिल हुए. डॉ भीम राव आंबेडकर क्लब की ओर से मैट्रिक में बेहतर परिणाम हासिल करने वाले विद्यार्थी के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अभय पांडेय, सहायक अध्यापक छोटेलाल महतो, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मनोरंजन दास आदि शामिल हुए. थाना प्रभारी ने कार्यक्रम में कहा कि क्लब के सदस्य बहुत ही बेहतर कार्य कर रहे हैं. बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना जरूरी है. आपको मिलने वाले इस सम्मान से आप प्रोत्साहित होते हैं. साथ ही समाज के लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि 10 वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन आपने किया है. यह पहला पड़ाव है. इससे अति आत्मविश्वास में नहीं आ जाये. आगे आपको करियर बनाना है. भविष्य में आपके ऊपर काफी जिम्मेदारियां भी आयेगी. आपके अभिभावक आपके लिए काफी त्याग करते हैं. आपको आगे बढ़ाने में ना सिर्फ आपके स्कूल व शिक्षण संस्थान के शिक्षकों का, बल्कि माता पिता भी आपके लिए महत्वपूर्ण होते हैं. उन्हें आप कभी नहीं भूलें. आज बदलाव का दौर है. हमारे समय में रिसोर्स काफी सीमित थे. संसाधन भी काफी कम थे, लेकिन अभी आपके पास एडवांटेज है. आप इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे सभी प्रकार की सेवा का लाभ ले सकते हैं. इंटरनेट पढ़ायी में काफी सहयोगी बनेगा, लेकिन इसके लिए आपको चीजों को फिल्टर करने की जरूरत है. उन्होंने इंटरनेट के दुरुपयोग नहीं करने की अपील की. कहा कि लंबे समय से जामताड़ा जिला देश में साइबर अपराध से कलंकित है. इस कलंक को विद्यार्थी ही अच्छे अच्छे बड़े अधिकारी बन कर मिटा सकते हैं. विशिष्ट अतिथि अभय पांडेय ने कहा कि विद्या ही ऐसा धन है, जिसे जितना बांटों बढ़ता जाता है. इसीलिए कड़ी मेहनत जारी रखते हुए समाज का नाम रौशन करें. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा में माल्यार्पण कर किया गया. तत्पश्चात अतिथियों ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय पबिया में मैट्रिक बोर्ड में स्कूल टॉप टेन में जगह बनाने वाले विद्यार्थी विनीत दास को मेडल, कॉपी कलम आदि देकर सम्मानित किया. मौके पर रंजन दास, विशाल दास, रवि दास, विमल दास, तपन दास, विनय दास, आकाश दास, नलिन दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है