पहाड़िया टोला में बहुउद्देशीय भवन निर्माण के लिए भूमि का करें चयन : बीडीओ

पहाड़िया जनजाति के योग्य लाभुकों को बिरसा आवास का लाभ देने के लिए लाभुक चयन

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 10:37 PM

फोटो – 10 बैठक करते बीडीओ मुरली यादव व अन्य प्रतिनिधि, नारायणपुर प्रखंड कार्यालय कक्ष में सोमवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि पंचायत सचिव अपनी पंचायत के पहाड़िया गांव या टोला में बहुउद्देशीय भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन कर शीघ्र कार्यालय को उपलब्ध करा दें, ताकि इस दिशा में कार्य प्रारंभ हो सके. उन्होंने कहा कि पहाड़िया जनजाति के योग्य लाभुकों को बिरसा आवास का लाभ देने के लिए लाभुक चयन करते हुए योजना क्रियान्वयन की दिशा में काम करें. वहीं, अबुआ आवास योजना के लिए लाभुकों का जियो टैग करें. जो राशि मिलनी है वह मिल जाए एवं योजना शीघ्र पूर्ण हो सके. मौके पर प्रखंड के प्रधान सहायक समीर कुमार, प्रखंड समन्वयक तापस लायक, नरेश सोरेन, पंचायत सचिव अनिकेत सिंह, कृष्णा मंडल, अमरेंद्र झा, पूजा मांझी, पम्पा मांझी, मनोज खां, शिशु धीवर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version