16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी में विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

योग मुद्रा प्रदर्शन प्रतियोगिता में रूपम दत्त रहीं प्रथम

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में विद्यार्थियों ने अपने विषय एवं स्तर पर अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि विद्यालय के विद्यार्थियों को चार सदनों में बांटा गया है. दयानंद, अरविंदो, विवेकानंद और श्रद्धानंद. कुछ प्रतियोगिताएं सभी विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती हैं तो कुछ सदनों के अनुसार समूह में. एलकेजी-यूकेजी के लिए आयोजित ””””””””ग्रीष्मकालीन फलों में रंग भरो”””””””” प्रतियोगिता में आराध्या कुमारी प्रथम, आयुष मंडल द्वितीय, अभिनंदन कुमार तृतीय एवं अभिराज मंडल चतुर्थ स्थान पर रहे. पहले एवं दूसरी कक्षा के लिए आयोजित ””””””””हाथ पंखा निर्माण”””””””” प्रतियोगिता में सान्वि मरांडी और सुप्रिया दत्त प्रथम श्रेयांश झा और ऋतुवन राज द्वितीय तथा रोहन गण तृतीय स्थान पर रहे. तीसरी और चौथी कक्षा के लिए आयोजित योग दिवस एवं संगीत दिवस के अवसर पर ””””””””अंग्रेजी स्लोगन लेखन”””””””” प्रतियोगिता में रचना कुमारी प्रथम, अनन्या राय द्वितीय और रणवीर मंडल तृतीय स्थान पर रहे. पांचवी से सातवीं कक्षा के लिए आयोजित ””””””””योग मुद्रा प्रदर्शन”””””””” प्रतियोगिता में रूपम दत्त प्रथम, आराध्या कुमारी और हीरा पांडे द्वितीय, तुषार कुमार और आराध्या तीसरे स्थान पर रहे. आठवीं, नौवीं और 11वीं कक्षा के लिए आयोजित ””””””””योग एवं संगीत दिवस पर भाषण प्रतियोगिता”””””””” में श्रीजा शांभवी प्रथम, श्रेष्ठा वर्मा द्वितीय और शगुन तीसरे स्थान पर रहे. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. इसके माध्यम से विद्यार्थी नए-नए कौशल सीखते हैं. उनके व्यक्तित्व में निखार आता है. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से उनका परिचय बढ़ता है. विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और पूरी तैयारी के साथ स्वयं की प्रतिभा को प्रमाणित करना चाहिए. निर्णायक दल में अभिभावकों को शामिल करने की परंपरा रही है. इस प्रतियोगिता में अभिभावक नूपुर बरनवाल, शिशिर तिवारी, डॉ रीता नाग, एसपी दुबे, डी एन चौधरी, सुपर्णा राय, फरीदा अंजुम, मधु कुमारी, आनंद विश्वकर्मा, शांता पाल, इरशाद अहमद, करुणा सिन्हा, बन्नोश्री सरकार, अनित मंडल, संजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें