तेज धूप और उमस से लोग बेहाल, तापमान पहुंचा 43 डिग्री
चिलचिलाती धूप संग उमस और गर्मी ने लोगों को किया बेहाल
जामताड़ा. भीषण गर्मी व झुलसा देने वाली चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हो रहे हैं. गर्म हवा शरीर में चुभने लगी है. इससे लोगों का दिनचर्या प्रभावित हुआ है. पंखे, कूलर भी गर्मी से बचाव में नाकाफी साबित हो रहे हैं. सोमवार दोपहर दो बजे के करीब धूप की वजह से शहर की ज्यादातर सड़कें सुनी रही. धूप में निकलने की बजाये लोग दुकानों और घरों में रहना सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. अप्रैल के अंतिम माह में गर्मी अपने पूरे चरम पर है. लोगों की उम्मीद से ज्यादा गर्मी पड़ रही है. इस बार स्थित बदल गयी है. सोमवार को पारा 43 डिग्री से ऊपर भी पहुंच चुका है. तीन दिन से तापमान लगातार घट-बढ़ रहा है. मंगलवार व बुधवार को भी 43 डिग्री पारा रहने का उम्मीद है. वहीं, गुरुवार को घटकर 41 डिग्री होगी. शुक्रवार को 40 डिग्री तो शनिवार को फिर पारा बढ़कर 41 डिग्री हो जायेगी. रविवार को 42 डिग्री, सोमवार को 38 डिग्री पारा रहेगा. इस तरह लगातार पड़ रही गर्मी से लोग परेशान हैं. दो पहिया हो या अन्य खुले वाहन, इन पर यात्रा के दौरान शरीर पर गर्म हवाएं चुभती है. गर्मी की वजह से शीतल पेय की खपत बढ़ गयी है. हर जगह ठंडे पानी, ईख का जूस आदि की तलाश लोगों को रहते हैं. स्कूलों में केजी से कक्षा 08 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित : डीसी जामताड़ा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू के कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में केजी से कक्षा आठ तक की कक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित करने का निर्देश दिया गया है. उक्त के आलोक में डीसी कुमुद सहाय ने बताया कि यह 30 अप्रैल से प्रभाव से अगले आदेश तक लागू रहेगा. उन्होंने बताया कि सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/ गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा एवं शिक्षकों/शिक्षकेत्तर कर्मियों को देय ग्रीष्मावकाश के लिए अलग से आदेश निर्गत किया जायेगा. कहा ये शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मी प्रतिदिन विद्यालय की निर्धारित अवधि में विद्यालय में उपस्थित होंगें. इस दौरान शिक्षक कक्षा एक से सात तक के वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते हुए परीक्षाफल प्रकाशन, रिपोर्ट कार्ड की तैयारी, छात्रवार विद्यार्थियों के प्राप्तांक को ई-विद्यावाहिनी में ऑनलाइन प्रविष्टि करने का कार्य पूर्ण करेंगें. यू-डाइस प्लस में विद्यार्थियों के आंकड़ों की शत-प्रतिशत प्रविष्टि का कार्य पूर्ण करेंगे. विद्यालय के पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की केटलोगिंग करते हुए इसे संचारित करना सुनिश्चित करेंगे. विद्यालय के सभी प्रकार के पंजी, बैंक पासबुक, कैशबुक इत्यादि का अद्यतन संधारण करेंगे. शैक्षणिक सत्र-2024-25 के लिए आने वाले विद्यार्थियों का नामांकन का कार्य करेंगे. शैक्षणिक सत्र-2024-25 के लिए कक्षावार एवं विषयवार पाठ्य योजना तथा संबंधित शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण करेंगे. सभी शिक्षक अपने क्षमता निर्माण के लिए जे-गुरुजी एप्लीकेशन में स्वयं को पंजीकृत कराते हुए उस पर उपलब्ध वीडियो कंटेंट अवलोकन करेंगे. सभी प्रकार के आवासीय विद्यालय पूर्व की भाँति यथावत संचालित रहेंगे. कक्षा नौ से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7.00 बजे से 11.30 बजे तक संचालित की जाएगी. इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य आउटडोर गतिविधियां संचालित नहीं की जायेगी. प्रचंड गर्मी से बचाव को लेकर दी गयी हिदायत जामताड़ा. प्रचंड गर्मी में पर्याप्त तरल पदार्थों को लें, शरीर को ढकें, ढीले एवं हल्के रंग के कपड़े को पहनें, तीव्र धूप को अंदर आने से राेकें. संभव हो तो तौलिया,गमछा को रखें. जूते चप्पल पहनें. वहीं धूप में शरीर को ढके बिना घर से बाहर न निकलें. भारी कार्य जैसे कसरत आदि न करें. दिन में अत्यधिक गर्मी के समय खाना बनाने से बचें. शराब, चाय, कॉफी, अत्यधिक मीठे एवं गैस वाले पेय पदार्थ का सेवन ना करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है