झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीएसइ को सौंपा मांग पत्र
अंतर जिला से आये शिक्षकों के सेवा पुस्तिका को अपडेट करने की मांग की
जामताड़ा. झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति से प्रोन्नति व अन्य शिक्षक हित के मुद्दों को लेकर मुलाकात की. इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष अभिजीत प्रकाश झा ने एपीए संख्या 478/2023 एवम 482/2023 के संबंध में बात डीएसइ से बात हुई. इसके संदर्भ में उन्होंने बताया कि विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है एवम जल्द ही ग्रेड 7 प्रोन्नति से संबंधित सूची जारी कर दी जायेगी. वहीं 2015-16-19 के वैसे शिक्षक जिनका पीजी 2016 के बाद हुआ है. उनका सर्टिफिकेट सर्विस बुक में चढ़ाने की बात हुई. जिसमें उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और जल्दी ही सेवा पुस्तिका अपडेट करने का आश्वासन दिया. साथ ही अंतर जिला में दूसरे जिले से जो भी शिक्षक व शिक्षिका जामताड़ा में योगदान दिये हैं. उनकी सेवा पुस्तिका को अपडेट करने की मांग की. डीएसइ ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि जैसे ही अंतरजिला में आने वाले सारे टीचर्स जिला में योगदान कर लेंगे. इसके बाद ऑफिस से लेटर निकल दिया जायेगा, ताकि एक साथ सेवा पुस्तिका को अपडेट किया जा सके. मौके पर संघ के जिला सचिव बबलू मरांडी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनीति, जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश पान, जिला मुख्य सलाहकार एहसान अली, जिला प्रेस प्रवक्ता अनमोल पंडित, प्रखंड समन्वयक कृपा शंकर लाल टुडू, रूपेश दत्ता, बलदेव हांसदा, मालती लता आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है