जेडीसीए की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन फोटो – 06 मंचासीन डीसी कुमुद सहाय व अन्य संवाददाता, जामताड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सत्र 2023-24 समाप्त होने के उपरांत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीसी कुमुद सहाय एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सहाय, जेएससीए मैनेजमेंट के सदस्य विनय सिंह, लाइफटाइम मेंबर विनय बिहारी करण एवं लाइफ मेंबर सुरेश सिंह मौजूद रहे. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों बुके, शॉल एवं टोपी देकर अतिथियों का स्वागत किया. डीसी ने कहा कि जिले में खेल को आगे बढ़ाने के लिए एसोसिएशन को जिला प्रशासन की ओर से हर समय सहयोग दिया जायेगा. कहा कि ग्राउंड को लेकर जो भी कमियां है उसका प्रोपोजल लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष आयें समस्या का समाधान किया जायेगा. सभी पंचायतों में वीर शहीद पोटो हो के नाम से खेल मैदान बनाया गया है. सभी मैदान में शौचालय की भी सुविधाएं हैं, जहां बालिका खिलाड़ी अभ्यास कर सकती हैं. वहीं 2023-24 में अपने आयु वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर डीसी ने सम्मानित किया. इसमें महिला अंडर-19 मोनिका सोरेन, अंडर-16 से प्रत्यूष मिश्रा, गौरव भारती, अंडर-19 से प्रिंस अनुराग मुर्मू और सोनू कुमार सिंह एवं सीनियर ग्रुप से अमित कुमार व मुकेश कुमार को रणधीर वर्मा ट्रॉफी प्रदान किया गया. पूरी टीम 17 के सदस्यों को ट्रैक सूट देकर जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय ने सम्मानित किया. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ता रवींद्र कुमार झा, कुणाल सिंह व सुभाषित मंडल को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया. जेएससीए मैनेजिंग कमेटी के सदस्य युगेश कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया. वहीं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष निगम कृष्ण सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. जामताड़ा क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सभी अतिथियों को मां चंचला की प्रतिमा भेंट की. मंच का संचालन जीडीसीए के उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश कात्यान ने किया. मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार झा, उपाध्यक्ष कुणाल सिंह, सोनू सिंह, उज्ज्वल भोक्ता, संयुक्त सचिव अर्जित चौबे, सदस्य सुभाषित मंडल, अमित नारनोलिया, विक्रम शर्मा, तरुण दास, अनिकेत शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है